यूको बैंक अकाउंट स्टेटमेंट मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग और mPassbook एप्लीकेशन के ज़रिए डाउनलोड किए जा सकते हैं. अगर आप यूको बैंक के ग्राहक हैं और अपना अकाउंट स्टेटमेंट देखना/डाउनलोड करना चाहते हैं, तो यहाँ हम आपको पीडीएफ़ या एक्सेल फ़ॉर्मेट में अपना स्टेटमेंट पाने के तीन ऑनलाइन तरीके बताएँगे.
Table of Contents
पिछले 1, 2, 3, और 6 महीने का यूको खाता विवरण डाउनलोड करें
आप UCO mPassbook एप्लीकेशन के माध्यम से अपना UCO बैंक खाता डाउनलोड कर सकते हैं. आप अपने मोबाइल फोन पर इस UCO mPassbook एप्लीकेशन को इंस्टॉल और एक्टिवेट कर सकते हैं. और पिछले एक, तीन और छह महीने जैसे अलग-अलग अवधि के अपने खाते का विवरण देख/डाउनलोड कर सकते हैं.
स्टेप 1 : UCO mPassbook एप्लिकेशन खोलें और लॉग इन करें खाता विवरण (A/C Statement) पर टैप करें.
स्टेप 2 : अगली स्क्रीन पर, अपना ईमेल आईडी दर्ज करें, पिछले महीने, पिछले तीन महीने या पिछले छह महीने का विकल्प चुनें, विवरण प्रारूप (PDF या Excel) चुनें और आगे बढ़ें (Proceed) पर क्लिक करें.
स्टेप 3 : आपके खाते का विवरण आपके ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा जो आपने दर्ज किया है.
मोबाइल बैंकिंग के ज़रिए 3 महीने का अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करें
अगर आपकी ईमेल आईडी आपके UCO बैंक खाते के साथ पंजीकृत है तो आप तीन महीने का UCO बैंक खाता विवरण डाउनलोड कर सकते हैं. और इसे अपने ईमेल पते पर प्राप्त कर सकते हैं.
स्टेप 1 : UCO मोबाइल बैंकिंग एप खोलें और अपने खाते में लॉग इन करें अब क्विक सर्विसेज विकल्प पर क्लिक करें और खोलें.
स्टेप 2 : अगली स्क्रीन पर, खाता विवरण विकल्प पर क्लिक करें.
स्टेप 3 : और अगली स्क्रीन पर, अपना खाता नंबर चुनें और तीन महीने की समय अवधि चुनें और ईमेल स्टेटमेंट पर क्लिक करें.
स्टेप 4 : बस, आपका खाता स्टेटमेंट आपके पंजीकृत ईमेल पते पर भेज दिया जाएगा.
नेट बैंकिंग के ज़रिए यूको अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करें
स्टेप 1 : UCO इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करें। लॉग इन करने के बाद, मेरा खाता पर क्लिक करें और खाता विवरण देखने के लिए अपने उपनाम पर क्लिक करें.
स्टेप 2 : अब अपना खाता नंबर चुनें और ट्रांजेक्शन हिस्ट्री विकल्प चुनें और Go पर क्लिक करें.
स्टेप 3 : और अब आप अपनी तिथि सीमा चुन सकते हैं और खाता स्टेटमेंट को (PDF, Excel) और टेक्स्ट फ़ॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं.
यूको बैंक चार महीने का स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें?
आप यूको mPassbook एप्लीकेशन खोलें और लॉगिन करें, जहाँ आप चार महीने का अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं.
यूको बैंक PDF अकाउंट स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें?
आप अपने यूको बैंक अकाउंट स्टेटमेंट को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करने के लिए यूको मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग और mPassbook एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
अपना यूको बैंक अकाउंट स्टेटमेंट कैसे देखें?
यूको बैंक के ग्राहक मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग और mPassbook एप्लीकेशन के ज़रिए अपना अकाउंट स्टेटमेंट देख सकते हैं.