एसबीआई बैंक भारत का सबसे बड़ा बैंक होने के साथ ही लोगों का पसंदीदा और भरोसेमंद बैंक है.हर बैंक अपने उपभोक्ता को जीरो बैलेंस बचत खाता खोलने का विकल्प देता है पर एसबीआई उनमें से अलग है.एसबीआई में आपको कोई इनिशियल फंडिंग देने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है और नहीं अतिरिक्त शुल्क.
Hdfc,Icici,Axis इन सभी बैंक में आपको इनिशियल फंडिंग देनी पड़ती है.एसबीआई में आपको 2 तरह के जीरो बैलेंस खाता देखने को मिलता है.पहले है Insta Plus Savings Bank Account दूसरा है Saving Bank Account यह दोनों ही खाते आप घर बैठे ऑनलाइन खोल सकते हैं.
Table of Contents
एसबीआई में इंस्टा प्लस बचत खाता खोलने के लिए पात्रता मापदंड
एसबीआई बैंक में इंस्टा प्लस खाता खोलने के लिए इन सभी पात्रता मानदंड को पूर्ण करने होंगे –
- व्यक्ति भारतीय निवासी होना चाहिए.
- व्यक्ति कि आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
- नए व्यक्ति और जिनके पास SBI के साथ CIF नंबर नहीं है यदि व्यक्ति का बैंक के साथ कोई सक्रिय संबंध/CIF है, तो वह इस खाते के लिए पात्र नहीं है.
- व्यक्ति के पास सभी दस्तावेज होना चाहिए.
एसबीआई इंस्टा प्लस बचत खाता खोलने लिए जरूरी दस्तावेज
- PAN और Aadhaar अनिवार्य हैं.
- मोबाइल नंबर अनिवार्य है.
- आधार पर व्यक्ति का वर्तमान पता अंकित होता है और आधार विवरण में प्रस्तुत मोबाइल नंबर व्यक्ति के पास होना चाहिए क्योंकि उसी नंबर पर OTP भेजा जाएगा.
- खाता खोलने की पूरी प्रक्रिया के दौरान व्यक्ति को भारत में शारीरिक रूप से मौजूद होना चाहिए.
एसबीआई इंस्टा प्लस खाते के लाभ
वीडियो KYC के माध्यम से अपना SBI इंस्टा प्लस खाता खोलें.
केवल आधार विवरण और पैन (भौतिक) की आवश्यकता है.
व्यक्ति YONO ऐप या ऑनलाइन एसबीआई यानी Internet बैंकिंग के माध्यम से NEFT, IMPS, UPI आदि का उपयोग करके पैसा ट्रांसफर कर सकेंगे.
Rupay क्लासिक Debit कार्ड आपको मिलेगा.
एसबीआई इंस्टा प्लस बचत खाता कैसे खोलें
एसबीआई इंस्टा प्लस बचत खाता खोलने के लिए नीचे दिए गए इन सभी स्टेप को सही तरीके से फॉलो करे.
स्टेप 1 सबसे पहले आपको Yono SBI ऐप डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है फिर ओपन करके आपको अपना Location permission अल्लोव कर देना है.
स्टेप 2 इसके बाद Yono ऐप का Home पेज में आ जाना है आने के बाद नीचे आपको ओपन Saving Account का ऑप्शन देखने को मिलेगा इस पर क्लिक कर देना है.उसके बाद आपको बहुत सारे अकाउंट देखने को मिल जाएंगे आप नीचे आकर इंस्टा प्लस सेविंग अकाउंट पर क्लिक कर देना है.
स्टेप 3 इसके बाद अकाउंट पर क्लिक करने के बाद आपको दो तरह के अकाउंट देखने को मिलेगा Without Branch Visit और With Branch Visit आपको Without Branch Visit सिलेक्ट कर लेना है उसके बात Insta plus Savings Account का ऑप्शन आ जाएगा आपको उस पर क्लिक कर देना हैं.
नीचे I want to open salary account पर क्लिक नहीं करना है. उसके बाद सबमिट पर क्लिक कर देना है.
स्टेप 4 इसके बाद आपको 2 ऑप्शन मिलते हैं पेहला है Start new application दूसरा है Resume application आपको Start new application पर क्लिक कर देना है उसके बाद टर्म्स एंड कंडीशन क्लिक करके Next पर क्लिक कर देना है.
स्टेप 5 इसके बाद विवरण बता दिया गया है जो कि मैं आपको आगे बताऊंगा आपको Next पर क्लिक कर देना है. अब यहां पे आप आधार कार्ड से जुड़े फोन नंबर और अपना email id डाल के Submit पर क्लिक देना है.
स्टेप 6 इसके बाद आप Mobile और Email का ओटीपी डाल के Submit पर क्लिक कर देना है. उसके बाद 2 तरह के पासवर्ड क्रिएट करना है.पहला है एप्लीकेशन पासवर्ड और दूसरा है ट्रांजैक्शन पासवर्ड आपको एप्लीकेशन पासवर्ड डाल के Submit पर क्लिक देना है.
स्टेप 7 इसके बाद FATCA फॉर्म को एक्सेप्ट करके Next पर क्लिक कर देना है. उसके बाद टेंशन कंडीशन एक्सेप्ट करके Next पर क्लिक कर देना है.
स्टेप 8 इसके बाद आप अपना आधार कार्ड का नंबर डाल दे उसके बाद आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे यहां डाल के Submit पर क्लिक कर देना है.
स्टेप 9 इसके बाद आधार कार्ड से जुड़े सभी डेटा नाम,पता आ चुका है. अगर आप नाम पता बदलना चाहते है तो बदल सकते है उसके बाद Next पर क्लिक कर देना है.इसके बाद अपना पर्सनल डीटेल्स डालें जैसे की पता,पिनकोड,स्टेट,डिस्ट्रिक्ट सारी चीज डालने के बाद टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करता है उसके बाद Next पर क्लिक कर देना है.
स्टेप 10 इसके बाद अपना PAN कार्ड डाल दे उसके बाद Next पर क्लिक कर देना है.आधार कार्ड में जो भी फोटो थी वह यहां आ जाएगी Next पर क्लिक कर देना है.उसके बाद शैक्षणिक योग्यता पूछी जाएगी जो भी पढ़ाई आपने की है वह यहाँ डालदे फिर Next पर क्लिक कर देना है.
स्टेप 11 इसके बाद आपको अपना Marital स्टेटस बताना है Married या फिर Unmarried उसके बाद एडीशनल डीटेल्स मे आपको अपना जन्म स्थान और माता पिता का नाम डालना है.
स्टेप 12 इसके बाद अगर आपका कोई पत्नी है तो उसका नाम डाल देना है. उसके बाद जो भी टर्म्स एंड कंडीशन है एक्सेप्ट करके Next पर क्लिक कर देना है. उसके बाद आप जो भी काम करते हो व्यवसाय या नौकरी वह यहाँ डाल देना है.
स्टेप 13 इसके बाद आपको अपना वार्षिक आय डालना है 3.5 लाख से लेकर 4 लाख के अंदर डाल के Next पर क्लिक कर देना है. उसके बाद अपना धर्म Hindu, Muslim, sikh जो भी है इनमे से डाल दीजिए.
स्टेप 14 इसके बाद अपना वर्ग General,St,OBC जो भी है इनमे से डाल दीजिए. उसके बाद Nominee का नाम ,संबंध और डेट ऑफ़ बर्थ डाल देना है. नॉमिनी अगर माइनर है तो अभिभावक का नाम और आयु डाल के Next पर क्लिक कर देना है.
स्टेप 15 इसके बाद आपको अपना आसपास का Home Branch डालना है Google मैप के जरिए पता कर सकते हैं. Branch नाम डालने के बाद आपको लिस्ट दिखाई जाएगी उनमें से कोई एक सेलेक्ट करके Next पर क्लिक कर देना है. उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे डाल के Next पर क्लिक देना है.
स्टेप 16 इसके बाद आप Debit Card पे क्या नाम रखना चाहते है वह डालना है फिर Next पर क्लिक कर देना है.उसके बाद आपका Token नंबर जनरेट हो चुका है.
स्टेप 17 इसके बाद टर्म्स एंड कंडीशन पे टिक करके Next पर क्लिक कर देना है. उसके बाद आपको Video kyc करना है उसके लिए आपके पास PAN और Aadhaar कार्ड होना चाहिए और पेपर पे अपना सिग्नेचर करले वेरिफिकेशन के लिए उसके बाद Next पर क्लिक देना है.
स्टेप 18 इसके बाद आपको 3 Permission अल्लॉव करना है पहले है कैमरा, माइक्रोफोन और लोकेशन अल्लॉव परमिशन पर क्लिक कर देना है. उसके बाद आप अपना Video kyc पूरा करले.
FAQ एसबीआई बैंक में जीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें
इंस्टा प्लस खाता कौन खोल सकता है?
इंस्टा प्लस खाता भारतीय निवासी जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो जिसके पास आधार और पैन होना अनिबर्य है.
यदि मैं प्रक्रिया पूरी किए बिना YONO ऐप से बाहर निकल गया तो क्या होगा?
ऐप में उस बिंदु से फिर से शुरू करने की सुविधा है, जहां से आपने छोड़ा था.
क्या मैं ऑनलाइन नामांकन कर सकता हूँ?
हाँ इंस्टा प्लस बचत खाते के लिए नामांकन अनिवार्य है.
क्या इंस्टा प्लस खाते में पासबुक जारी की जाएगी?
हाँ, ग्राहक द्वारा अनुरोध किए जाने पर पासबुक जारी की जा सकती है.
मैं कितने दिनों के लिए वीडियो कॉल को बाद की तारीख के लिए पुनर्निर्धारित कर सकता हूं?
वर्तमान में, वीडियो कॉल के लिए स्लॉट बुक करने का विकल्प अगले 3 कार्य दिनों के लिए उपलब्ध होगा.