एचडीएफसी बैंक चेक बुक ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

एचडीएफसी बैंक भारत का निजी क्षेत्र में सबसे बड़ा बैंक होने के साथ इसका सबसे बड़ा ग्राहक नेटवर्क भी है.एचडीएफसी बैंक ऑनलाइन सुविधा और विश्वसनीय बैंक के लिए भी प्रसिद्ध है.अपने उपभोक्ताओं के सुविधा के लिए एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग App की मदद से बैंक की सभी सुविधा उपलब्ध कराता है, ताकि लोग बिना बैंक गए और लाइन में लगे सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सके.

एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग App के माध्यम से आप घर बैठे ही चेक बुक अप्लाई कर सकते हैं.इसके लिए कही भी जाने की जरुरत नही है. यह बेहद आसान तरीका है, जिसका पूरा प्रोसेस निचे स्टेप बाय स्टेप दिया गया है.

एचडीएफसी बैंक चेक बुक अप्लाई करने का प्रक्रिया

चेक बुक अप्लाई करने के लिए इन सभी स्टेप को सही तरीके से फॉलो करें.

स्टेप 1 सबसे पहले आपको एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग App डाउनलोड कर लेना है.उसके बाद अपना User id बना ले फिर 4 डिजिट Pin डालकर लोगों करें.

स्टेप 2 इसके बाद Menu पर क्लिक करना है उसके बाद नीचे Pay का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है फिर Cheques पर क्लिक करना है.

स्टेप 3 इसके बाद Cheques पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी ऑप्शन दिखाई देंगे आपको Get New Cheques Book पर क्लिक करना है.

स्टेप 4 इसके बाद आपका अकाउंट और पता का विवरण आ जाएगा आपको टर्म्स एंड कंडीशन पर टिक करके Confirm में क्लिक कर देना है.

स्टेप 5 इसके बाद आपका Cheques Book ऑर्डर हो जाएगा आपके सामने Reference number दिखाई देगा आप चाहे तो इसे डाउनलोड कर सकते हैं या फिर Done पर क्लिक कर दीजिए.

FAQ एचडीएफसी बैंक चेक बुक ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

एचडीएफसी बैंक चेक बुक कितने दिन के अंदर घर के पत्ते पर पहुंचता है?

एचडीएफसी बैंक चेक बुक 7 दिनों के अंदर आपके घर के पते पर पहुंचता है.

एचडीएफसी बैंक चेक बुक अप्लाई करने के लिए किन-किन दस्तावेज का होना आवश्यक है?

एचडीएफसी बैंक चेक बुक अप्लाई करने के लिए आपके पास एचडीएफसी बैंक में बचत खाता होना आवश्यक है.

एचडीएफसी बैंक चेक बुक अप्लाई करने के लिए कितने चार्ज लगते हैं?

एचडीएफसी बैंक पहले आपको मुफ्त में चेक बुक देती है. उसके बाद अगर आप फिर से अप्लाई करते है तो आपको कुछ चार्ज देने होंगे. चार्ज आपके खाते को देखकर लगती है.

एचडीएफसी बैंक चेक बुक कितने  बार अप्लाई कर सकते हैं?

एचडीएफसी बैंक चेक बुक पहले बार मुफ्त मैं देता है. उसके बाद जब आपको जरूरत हो अप्लाई कर सकते है.

एचडीएफसी बैंक चेक बुक किन-किन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं?

एचडीएफसी बैंक चेक बुक नेटबैंकिंग,फोन बैंकिंग,बैंक शाखा और ATM के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं.

Leave a Comment