फ्लिपकार्ट एक्सिस (Flipkart Axis) बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये ? जाने आवेदन प्रक्रिया और लाभ

हर बैंक अपने ग्राहकों को ध्यान में रख के कार्ड लाते रहती है.जैसे की एचडीएफसी बैंक का मिलेनिया , आईसीआईसीआई बैंक का अमेज़न पे ठीक इसी तरह फ्लिपकार्ट एक्सिस क्रेडिट कार्ड है . यह कार्ड उन लोगों के लिए है जो फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन खरीदारी करते हैं.

यह कार्ड स्विगी, पीवीआर, उबर, क्लियरट्रिप और कल्ट.फिट जैसे एप्प पर यात्रा, भोजन और ईंधन लाभ के साथ 4% कैशबैक भी प्रदान करता है. इस कार्ड की सबसे अच्छी विशेषताओं में से एक यह है कि इसमें कैशबैक कमाई पर कोई सीमा नहीं है.

Table of Contents

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं और लाभ

इस क्रेडिट कार्ड के विशेषताएं और लाभ नीचे दिए गए हे आप इसे पढ़ कर समझ सकते हैं.

स्वगत लाभ

इस क्रेडिट कार्ड से आपको ₹600 का स्वागत योग्य लाभ प्राप्त होगा. कैशबैक के लिए पात्र होने के लिए, आपको कम से कम ₹100 का लेनदेन करना होगा.

₹500 मूल्य के फ्लिपकार्ट वाउचर

  • इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए कार्ड जारी होने के पहले 30 दिनों के भीतर लेनदेन करें.
  • आपको अपना फ्लिपकार्ट वाउचर अपने ई-मेल पर प्राप्त होगा.
  • 500 रूपए का एक वाउचर आपको मिलता है.
  • इस उपहार वाउचर को नकद या क्रेडिट के लिए भुनाया नहीं जा सकता.

50% छूट स्विगी ऑर्डर पर

  • स्विगी पर आपकी पहली खरीदारी पर 50% तत्काल छूट.
  • अधिकतम छूट ₹100 तक सीमित है.
  • न्यूनतम ₹129 कार्ट मूल्य की आवश्यकता है, और इस ऑफर का लाभ प्रति कार्डधारक एक बार उठा सकता है.
  • इस ऑफ़र को प्राप्त करने के लिए, स्विगी पर चेकआउट करते समय “AXISFKNEW” कोड का उपयोग करें. अपनी छूट का दावा करने के लिए “कूपन लागू करें” अनुभाग में कोड लागू करें.

यात्रा लाभ

  • भारत के चुनिंदा हवाई अड्डों पर हर साल 4 मानार्थ लाउंज का उपयोग. 1 मई 2024 से, कार्डधारक केवल हवाई अड्डे के लाउंज में प्रवेश के लिए पात्र होंगे यदि उन्होंने पिछले तीन कैलेंडर महीनों में न्यूनतम 50,000 रुपये खर्च किए हों.
  • नए जारी किए गए कार्डों के लिए, खर्च-आधारित मानदंडों की गणना करने के लिए पहले महीने, उसके बाद अगले तीन महीनों को माफ कर दिया गया है.
  • पसंदीदा साझेदारों पर 4% प्रत्यक्ष कैशबैक से आप आने-जाने के खर्चों को बचाने में मदद कर सकते हैं। इस कार्ड से उबर यात्रा पर त्वरित कैशबैक अर्जित करें.
  • क्लियरट्रिप के साथ फ्लाइट और होटल बुकिंग पर 4% कैशबैक भी दिया जाता है.

ईंधन लाभ

  • फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके भारत के सभी ईंधन पंपों पर 1% की ईंधन अधिभार छूट प्राप्त कर सकते है.
  • केवल ₹400 रुपए से ₹4000 रुपए के बीच लेनदेन पर मान्य प्रति स्टेटमेंट चक्र रु 400 तक अधिकतम लाभ.

भोजन और मूवी लाभ

  • एक्सिस बैंक डाइनिंग डिलाइट्स प्रोग्राम के तहत डाइनिंग लाभ जो आपको 15% की छूट देता है. पार्टनर रेस्तरां में खाने के बिल पर 500 रु. यह ऑफर भारत के 10,000+ रेस्तरां पर मान्य है.
  • स्विगी ऐप से फूड डिलीवरी पर 4% कैशबैक। यह त्वरित कैशबैक इंस्टामार्ट या जिनी के लिए मान्य नहीं है.
  • पीवीआर मूवी टिकटों पर त्वरित कैशबैक (4%).

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड प्रभार और शुल्क

विवरणप्रभार
ज्वाइनिंग फीस500 रुपये
देर से भुगतान शुल्क500 रुपये से कम: शून्य

501 और रु. 5,000 रुपये के बीच:रु. 500

5,001 और रु. 10,000 रुपये के  बीच: रु. 750

10,000 रुपये से अधिक: रु. 1,200
नकद निकासी शुल्कनकद राशि का 2.5% (न्यूनतम रु. 500)
वित्त शुल्क (रिटेल खरीदारी और नकद)3.6 प्रति माह 52.86 प्रति वर्ष

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पात्रता मानदंड

इस क्रेडिट कार्ड के लिए नीचे दिए गए इन बातों का ध्यान रखें :-

  • कार्डधारक की आयु 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • कार्डधारक भारतीय नागरिक होना चाहिए.

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

इस कार्ड के लिए इन सभी दस्तावेज का होना अनिवार्य है.

पहचान प्रमाण – आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, इत्यादि.

पते का प्रमाण – मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली का बिल, आदि.

आय का प्रमाण – नवीनतम वेतन पर्ची, फॉर्म 16,आयकर प्रमाण.

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने का प्रक्रिया

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आपको नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करने होगो यदि आप बताए गये सभी स्टेप को अच्छी तरह से फॉलो करते है तो आपको कार्ड जल्द ही प्राप्त हो सकती है.

स्टेप 1 सबसे पेहले आपको इस लिंक पर https://shorturl.at/x8uWI क्लिक करना है . उसके बाद आपके सामने अप्लाई करने का पेज खुलेगा अगर आपके पास अकाउंट है तो Yes और नहीं है तो No पर क्लिक कर दीजिए.

स्टेप 2 इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर PAN नंबर एरिया पिनकोड नंबर डाल देना है. उसके बाद वार्षिक आय 3.5 से 4 लाख के बिच डालनी है इसके बाद जो भी कैप्चा दिख रहा है उसे यहाँ डाल दे इसके बाद Next पे क्लिक कर दीजिए.

स्टेप 3 इसके बाद आपके Aadhaar कार्ड पे जो नाम और DOB है वो डाल देना है. उसके बाद Title और Gender डाल दे उसके निचे Name desired on card मतलब आपको अपने कार्ड पे क्या नाम प्रिंट करना है आप अपना पूरा नाम डाल देना है.

स्टेप 4 इसके बाद अपना माता और पिता का नाम डाल देना है. उसके बाद Marital status मतलब वैवाहिक स्थिति अकेला या विवाहित डाल देना है.

स्टेप 5 इसके बाद आपको अपना आवासी पता डालना है. पता लाइन 1 पता लाइन 2 पता लाइन 3 में आपका जो भी गाँव ,मोहल्ला और सीमाचिह्न है डाल देना है. उसके बाद पता पिनकोड राज्य और शहर डाल के अपडेट पे क्लिक करना है.

स्टेप 6 इसके बाद आपको कार्यालय का पता डालना है. पता लाइन 1 पता लाइन 2 पता लाइन 3 में आपका कार्यालय का जो भी गाँव ,मोहल्ला और सीमाचिह्न है डाल देना है. उसके बाद पता पिनकोड राज्य और शहर डाल देना है.

स्टेप 7 इसके बाद आप अपना कार्ड कहाँ प्राप्त करना चाहेंगे? निवास स्थान या कार्यालय स्थान आप इन दोनों में से कोई एक चुन सकते है. आपको अपना email id डालके next पर क्लिक कर देना है.

स्टेप 8 इसके बाद रोज़गार की प्रकृति क्या है आप नौकरी करते है तो Salaried और अगर ब्यापारी हो तो Self employed चुन के next पे क्लिक कर देना है.

स्टेप 9 इसके बाद अगर आप Salaried है तो वार्षिक आय 3 से 4 लाख के बिच डाल दे फिर नियोक्ता क्षेत्र सरकारी या निजी चुन ले व्यवसाय कोड, निधि का स्रोत,उद्योग का प्रकार ,कंपनी का नाम, वर्तमान नौकरी में कार्यकाल, कुल कार्य अनुभव ये सब अछि तरह से डाल दे फिर next पर क्लिक कर देना है.

स्टेप 10 इसके बाद अगर आप Self employed है तो वार्षिक आय 3 से 4 लाख के बिच डाल दे व्यवसाय कोड ,निधि का स्रोत ,उद्योग का प्रकार ,कंपनी का नाम, स्वामित्व प्रकार व्यवसाय में वर्षों की संख्या डाल दे फिर next पर क्लिक कर देना है.

स्टेप 11 इसके बाद आप अपना कार्ड सीलेक्ट करके next पर क्लिक कर देना है.

स्टेप 12 इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर otp आया होगा वो डालदे फिर टर्म एंड कंडीशन टिक करके रेफरल कोड/कर्मचारी आईडी डालके Submit पर क्लिक कर देना है.

स्टेप 13 इसके बाद आपको धन्यवाद का संदेश और Reference No आ जाएगा.

स्टेप 14 इसके बाद आपको एक्सिस बैंक के द्वारा video kyc का संदेश भेजा गया है आपको इस लिंक पर क्लिक करना है.

स्टेप 15 इसके बाद लिंक के ऊपर क्लिक करने के बाद आपको जो C1 नंबर भेजा गया है वो डाल के get otp के ऊपर क्लिक करना है उसके बाद otp डाल के next के ऊपर क्लिक कर देना है.

स्टेप 16 इसके बाद आपको अपना reference no मिल जायेगा और आपको Start video kyc के ऊपर click करना है.

स्टेप 17 इसके बाद आप जैसे ही क्लिक करते हो आपका PAN और मोबाइल नंबर खुद ब खुद फील हो कर आ जाएगा निचे आपको Aadhaar नंबर फील करके next ऊपर क्लिक करेंगे आपके मोबाइल नंबर पर otp आएगा otp फील करके confirm otp पर कर देना है.

स्टेप 18 इसके बाद आपका पता आ जाएगा आप पता अच्छे से चेक कर ले उसके बाद आप अपना email id डाल दे उसके बाद proceed पर क्लिक कर देना है.

स्टेप 19 इसके बाद video kyc का ऑप्शन आ रहा है यहाँ पे आपको 3 टर्म्स कंडीशन को सिलेक्ट कर देना है उसके बाद निचे proceed पर क्लिक कर देना है.

स्टेप 20 इसके बाद Proceed पे क्लिक करने के बाद आपका कॉल Axis बैंक के कॉल डिपार्टमेंट में कनेक्ट हो जाएगा. उसके बाद ओरिजिनल PAN और Aadhaar card लेकर बैठता है.

सबसे पहले PAN card का फोटो क्लिक करते हैं. फिर एक पेपर और पेन लेना है उस पर सिग्नेचर लिया जाएगा और सेल्फी लिया जाएगा उसके बाद आपका वीडियो सत्यापन पूरा हो जाएगा.

FAQ फ्लिपकार्ट एक्सिस (Flipkart Axis) बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये

इस कार्ड को कौन अप्लाई कर सकता हैं?

18 वर्ष या 18 वर्ष से अधिक कोई भी व्यक्ति अप्लाई कर सकता हैं.

किसी दिए गए महीने में मैं अधिकतम कितना कैशबैक कमा सकता हूं?

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से आप किसी भी महीने में कितना भी कैशबैक कमा सकते हैं, इसकी कोई सीमा नहीं है.

इस कार्ड की नकद निकासी शुल्क कितनी है?

निकाली गई राशि का 2.5% प्रतिशत

मैं इस कार्ड का आवेदन की स्थिति पता कर सकता हूं?

हां आपको https://shorturl.at/2Cluz इस लिंक पर क्लिक करना है उसके बाद अपना C1 आईडी और मोबाइल नंबर डालकर आवेदन की स्थिति पता कर ले.

इस कार्ड की प्रतिस्थापन शुल्क कितनी है?

प्रतिस्थापन शुल्क माफ कर दी जाती है.

Leave a Comment