गूगल पे से एक्सिस बैंक ऐस (Ace) क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये ? जाने आवेदन प्रक्रिया और लाभ

आज के समय में लोग बिना लाइन में लगे और बिना टाइम वेस्ट किए गूगल पे से बिजली, गैस, पानी और इंटरनेट बिल भुगतान करते हैं. इन सब चीजों को देखते हुए एक्सिस बैंक ने गूगल पे और वीज़ा के साथ साझेदारी मैं लॉन्च किया हैं गूगल पे ऐस क्रेडिट कार्ड.इस कार्ड के साथ, आपको गूगल पे एप्लिकेशन के ज़रिए बिजली, गैस, पानी और इंटरनेट बिल भुगतान पर 5% कैशबैक और स्विगी, ज़ोमैटो और ओला जैसे लोकप्रिय मर्चेंट पर 4% कैशबैक मिलता है.

कैशबैक के अलावा आपको डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस 4000 से ज़्यादा पार्टनर रेस्टोरेंट में खाने पर 20% की छूट और दूसरे फ़ायदे देता है.इस कार्ड के बारे में और ज़्यादा जानने के लिए हमारे इस लेख को पूरा पढ़े.

Table of Contents

एक्सिस बैंक एस क्रेडिट कार्ड विशेषताएं और लाभ

एक्सिस बैंक के इस कार्ड के विस्तृत लाभ और विशेषताएँ इस प्रकार हैं:

यात्रा लाभ

  • ओला राइड पर (4%) कैशबैक.
  • हर साल चुनिंदा घरेलू हवाई अड्डों पर 4 कॉम्प्लीमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस.

भोजन लाभ

  • स्विगी और ज़ोमैटो से ऑर्डर पर (4%) कैशबैक.
  • डाइनिंग डिलाइट्स प्रोग्राम के तहत 4000 से ज़्यादा रेस्टोरेंट में डाइनिंग बिल पर 20% तक की छूट.

खर्च-आधारित छूट

  • पिछले वर्ष में 2,00,000 रुपये का वार्षिक खर्च करने पर वार्षिक सदस्यता शुल्क (दूसरे वर्ष से) माफ कर दिया जाता है.
  • कार्ड सेटअप के 45 दिनों के भीतर 10,000 रुपये के खर्च पर ज्वाइनिंग शुल्क वापस कर दिया जाता है.

ईंधन अधिभार छूट

  • अधिकतम छूट 500 रुपये प्रति माह है.
  • 400 रुपये से 4,000 रुपये तक के ईंधन लेनदेन के लिए देश भर के सभी ईंधन स्टेशनों पर 1% ईंधन अधिभार माफ किया जाता है.

एक्सिस बैंक ऐस क्रेडिट कार्ड शुल्क और प्रभार

यदि आप नियमित तिथि तक अपनी सभी बकाया राशि का भुगतान करने में असमर्थ हैं, तो आपके कार्ड के स्टेटमेंट बैलेंस पर बकाया राशि पर 3.6% प्रति माह (या 52.86% वार्षिक) का ब्याज लगाया जाता है.

एक्सिस बैंक ऐस क्रेडिट कार्ड के लिए 499 रुपये का जॉइनिंग और वार्षिक सदस्यता शुल्क लेता है.

यदि आप अपना क्रेडिट कार्ड खो देते हैं, तो एक्सिस बैंक आपके कार्ड को निःशुल्क एक नए कार्ड से बदल देगा (कोई प्रतिस्थापन शुल्क लागू नहीं होगा).

एक्सिस बैंक ऐस क्रेडिट कार्ड के साथ एटीएम से नकद अग्रिम लेनदेन पर निकाली गई राशि का 2.5% (न्यूनतम 500 रुपये के शुल्क के अधीन) नकद निकासी शुल्क लागू होता है.

एक्सिस बैंक ऐस क्रेडिट कार्ड के साथ किए गए सभी विदेशी मुद्रा लेनदेन पर लेनदेन राशि का 3.5% विदेशी मुद्रा मार्क-अप शुल्क लागू होता है.

ऐस क्रेडिट कार्ड पात्रता मानदंड

  • आपकी आयु 18 वर्ष और 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • आप भारत के निवासी होने चाहिए.
  • आपके पास एक स्थिर आय के साथ-साथ एक अच्छा क्रेडिट स्कोर होना चाहिए.

ऐस क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए दस्तावेज़

ऐस क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता है.

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

एक्सिस बैंक ऐस क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने का प्रक्रिया

एक्सिस बैंक ऐस क्रेडिट कार्ड के लिए आपको नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करने होगो यदि आप बताए गये सभी स्टेप को अच्छी तरह से फॉलो करते है तो आपको कार्ड जल्द ही प्राप्त हो सकती है.

स्टेप 1 सबसे पहले आपको अपना गूगल पे खोलना है. उसके बाद नीचे आ जाना है आने के बाद अप्लाई नाउ का ऑप्शन दिखेगा आपको वहां क्लिक करना है.

स्टेप 2 इसके बाद यहां आपका ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर आ जाएगा सब सही है तो टर्म्स एंड कंडीशन टिक करके continue पर क्लिक कर दीजिए.

स्टेप 3 इसके बाद आप अपना पता पिन कोड डाल डालिए फिर Next पर क्लिक कर दीजिए.

स्टेप 4 इसके बाद आप अपना नाम डालिए जो पैन कार्ड मैं लिखा हो उसके नीचे पैन कार्ड का नंबर डालिए फिर Next पर क्लिक कर दीजिए.

स्टेप 5 इसके बाद अगर आप job करते हो तो Salaried और अगर Business करते हो तो self employed चुनके Next पर क्लिक कर दीजिए.

स्टेप 6 इसके बाद आपको अपना मासिक आय डाल देना है. इसके बाद बैंक आपसे बैंक स्टेटमेंट मांगेगी 3 या 6 महीने का आय प्रमाण के लिए ITR नहीं मांगेगी फिर आप Next पर क्लिक कर दीजिए.

स्टेप 7 इसके बाद आपको अपना राष्ट्रीयता चुन लेना है फिर आप Next पर क्लिक कर दीजिए.

स्टेप 8 इसके बाद आपको अपना वैवाहिक स्थिति चुन लेना है फिर आप Next पर क्लिक कर दीजिए.

स्टेप 9 इसके बाद आपको अपना जन्म तिथि डाल देना है फिर आप Next पर क्लिक कर दीजिए.

स्टेप 10 इसके बाद आपको अपना माता और पिता का नाम डाल देना है फिर आप Next पर क्लिक कर दीजिए.

स्टेप 11 इसके बाद आपको अपना घर का पता डाल देना है फिर आप Save Address पर क्लिक कर दीजिए.

स्टेप 12 इसके बाद आपको अपना निवास का प्रकार डाल देना है फिर आप Next पर क्लिक कर दीजिए.

स्टेप 13 इसके बाद आपको अपना उच्चतम शैक्षणिक योग्यता डाल देना है फिर आप Next पर क्लिक कर दीजिए.

स्टेप 14 इसके बाद अगर आप Self employed है तो आपको अपना व्यापार का नाम डालना है. अगर आप salaried है तो आपको अपना कंपनी का नाम डालना है उसके बाद आपको अपना उद्योग चुन लेना है इसके बाद ownership type डालना है sole proprietorship या फिर जो भी आपका है फिर आपको Next पर क्लिक कर देना है.

स्टेप 15 इसके बाद आपको अपना कार्य पता डालना है जहां पे आप नौकरी या व्यापार करते हैं उसके बाद Save Address पर क्लिक कर देना है.

स्टेप 16 इसके बाद क्रेडिट कार्ड पर क्या नाम प्रिंट करवाना चाहते हैं आपको अपना नाम डाल देना है.आपको अपना Delivery location घर या कार्य का पता डाल दे फिर नीचे आपको yes कर देना है उसके बाद Next पर क्लिक कर देना है.

स्टेप 17 इसके बाद आपको नियम और शर्तें स्वीकार कर लेना है.

स्टेप 18  इसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे डाल देना है उसके बाद Submit application पर क्लिक कर देना है.

स्टेप 19 इसके बाद एक्सिस बैंक आपके आवेदन को देखेंगे फिर आपके ईमेल पर पुष्टि का संदेश आ जाएगा कि आपका क्रेडिट कार्ड सफलतापूर्वक अप्लाई हुआ कि नहीं.

FAQ गूगल पे एक्सिस बैंक ऐस (Ace) क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये

गूगल पे ऐस क्रेडिट कार्ड अप्लाई करते वक्त इन बातों का ध्यान रखें?

गूगल पे ऐस क्रेडिट कार्ड अप्लाई करते वक्त उद्योग मैं Agriculture ना डाल के कोई दूसरा उद्योग जैसे की Real state, Retail shop owner डाले उसके बाद आपका क्रेडिट स्कोर ज्यादा रहना चाहिए अप्लाई करते वक्त सभी जानकारी सही से डालें.

गूगल पे ऐस क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने से पहले क्रेडिट स्कोर कितना रहना चाहिए?

गूगल पे ऐस क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने से पहले आपका क्रेडिट स्कोर 700 से ज्यादा होना चाहिए.

गूगल पे से ऐस क्रेडिट को कितनी बार अप्लाई कर सकते हैं?

गूगल पे ऐस क्रेडिट कार्ड को केवल एक ही बार अप्लाई कर सकते हैं दोबारा अप्लाई करना है तो आपको 6 महीने या 1 साल के बाद आपको अप्लाई करने का ऑप्शन देखने को मिलेगा.

किसी दिए गए महीने में अर्जित किए जा सकने वाले कैशबैक की अधिकतम सीमा क्या है?

गूगल पे के ज़रिए रिचार्ज और बिल भुगतान पर 5% कैशबैक और Swiggy, Zomato और Ola पर 4% कैशबैक, इन सभी की संयुक्त सीमा 500 रुपये प्रति महीने है. अन्य मर्चेंट खर्चों पर 2% कैशबैक की कोई सीमा नहीं है.

क्या मैं ईंधन खर्च पर भी कैशबैक अर्जित कर सकता हूँ?

नहीं ईंधन खर्च पर आपको कोई कैशबैक नहीं मिलता है. हालाँकि, आपको 400 रुपये से 4,000 रुपये (अधिकतम सीमा 500 रुपये/माह) के बीच के लेन-देन के लिए ईंधन अधिभार पर 1% की छूट मिलती है.

क्या मुझे गूगल पे के ज़रिए किए गए सभी लेन-देन पर 5% कैशबैक मिल सकता है?

नहीं आप केवल गूगल पे Android ऐप के ज़रिए किए गए बिल भुगतान (बिजली, गैस, इंटरनेट, आदि) और मोबाइल और DTH रिचार्ज पर 5% कैशबैक कमा सकते हैं.

Leave a Comment