एचडीएफसी (HDFC) मिलेनिया (Millennia) क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन (Online)अप्लाई करे ? जाने आवेदन प्रक्रिया और लाभ

भारत के सभी लोग चाहे वह गाओं से हो या शहर से हर कोई क्रेडिट कार्ड के ज़रिये कई सारे खरीदारी करते है. ज्यादातर लोग Flipkart और Amazon से खरीदारी करते है ताकि ज्यादा डिस्काउंट मिल सके इसीको देखते हुए एचडीएफसी ने कई सारे क्रेडिट कार्ड लाया है. उनमे से एक है एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड इस क्रेडिट कार्ड के कई सारे फायदे है .

एचडीएफसी बैंक अपने लक्षित ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए, Amazon, BookMyShow, Cult.fit, Flipkart, Myntra, Sony LIV, Swiggy, Tata CLiQ, Uber और Zomato पर 5% कैशबैक और अन्य सभी ऑनलाइन पर 1% कैशबैक प्रदान करता है.

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता मानदंड

निम्नलिखित तालिका एचडीएफसी बैंक मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के लिए आय-आधारित और आयु-आधारित पात्रता मानदंड को दर्शाती है.

मानदंडवेतनभोगी कर्मचारीस्व-रोजगार कर्मचारी
आयु21 – 40 वर्ष21 – 40 वर्ष
आयकम से कम ₹35,000 प्रति माहकम से कम ₹6,00,000 प्रति वर्ष (आयकर के अनुसार)

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के पुरस्कार और लाभ 

मूवी और डाइनिंग –  स्विगी डाइनआउट के साथ पार्टनर रेस्तरां में 20% तक की छूट.

पुरस्कार दर – चुनिंदा भागीदार ऑनलाइन व्यापारियों पर 5% कैशबैक (कैशप्वाइंट के रूप में) और अन्य सभी खर्चों पर 1% कैशबैक (कैशप्वाइंट के रूप में) ईंधन, किराये और सरकार से संबंधित लेनदेन को छोड़कर. 

इनाम मोचन – पुरस्कार कैशप्वाइंट के रूप में संसाधित, 1 सीपी = पुनः। 1 क्रेडिट कार्ड के स्टेटमेंट बैलेंस के विरुद्ध रिडीम करते समय और 1 सीपी = रु. उत्पाद सूची में उत्पादों और वाउचर के विरुद्ध और उड़ान/होटल बुकिंग के विरुद्ध रिडीम करते समय 0.30.

यात्रा – हर साल 4 मानार्थ हवाई अड्डे के लाउंज का उपयोग, प्रति तिमाही 1 आप प्राप्त कर सकते है.

शून्य दायित्व संरक्षण – बैंक को कार्ड के खोने या चोरी होने की सूचना देने के बाद धोखाधड़ी वाले लेनदेन के मामले में क्रेडिट कार्डधारक की शून्य देनदारी.

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के फीस और शुल्क

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड की फीस और शुल्क निचे दिए गए है.

खर्च आधारित छूट

यदि कार्डधारक पिछले वर्ष 1 लाख या अधिक रुपये खर्च करता है तो नवीनीकरण शुल्क माफ कर दिया जाता है.

पुरस्कार मोचन शुल्क

रु. 99 प्रति मोचन अनुरोध (साथ ही लागू कर)

विदेशी मुद्रा मार्कअप

3.5% (प्लस लागू कर)

ब्याज दर

3.6% प्रति माह (या 43.2% प्रति वर्ष) आपको दिया जाता है.

ईंधन अधिशुक्ल

यदि आप एकल लेनदेन में न्यूनतम 400 रुपये खर्च करते हैं तो 1% ईंधन अधिभार माफ कर दिया जाता है। अधिकतम कैशबैक रुपये पर सीमित है। 250 प्रति भुगतान चक्र.

नकद अग्रिम शुल्क

लेनदेन राशि का 2.5%, न्यूनतम शुल्क रु. 500

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं और लाभ

कैशबैक लाभ के अलावा, एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड कार्डधारकों को कई अन्य लाभ भी प्रदान करता है. लाभों में स्वागत उपहार के रूप में बोनस कैशप्वाइंट, मानार्थ हवाई अड्डे के लाउंज का उपयोग, भोजन पर छूट और बहुत कुछ शामिल हैं.

स्वागत लाभ

स्वागत लाभ के रूप में, कार्डधारकों को ज्वाइनिंग शुल्क के सफल भुगतान पर 1,000 बोनस कैशप्वाइंट प्राप्त होंगे.

भोजन लाभ

स्विगी डाइनआउट के साथ पार्टनर रेस्तरां में 20% तक की छूट आपको मिलती है.

त्रैमासिक व्यय लाभ

रुपये के खर्च पर. प्रत्येक तिमाही में 1 लाख या अधिक, आप रुपये के उपहार वाउचर प्राप्त करने के पात्र होंगे. 1,000. इस ऑफर के जरिए आप रुपये कमा सकते हैं. रुपये खर्च करते समय उपहार वाउचर के रूप में प्रत्येक वर्ष 4,000 रुपये. 4 लाख; इससे आपकी वार्षिक फीस भी माफ हो जाएगी.

ईंधन अधिभार छूट

पूरे भारत में सभी ईंधन स्टेशनों पर 1% ईंधन अधिभार छूट न्यूनतम ₹400 और अधिकतम ₹5,000 लेनदेन पर. प्रति स्टेटमेंट चक्र ₹250 की अधिकतम छूट.

नवीनीकरण शुल्क माफ़

यह क्रेडिट कार्ड रुपये के वार्षिक शुल्क के साथ आता है. 1,000, जो छूट के लिए पात्र है यदि कार्डधारक रुपये से अधिक की राशि खर्च करने में सक्षम है. एक वर्षगाँठ वर्ष में 1,00,000.

ब्याज मुक्त ऋण अवधि

आप खरीदारी के दिन से क्रेडिट कार्ड पर लगभग 50 दिनों की ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि प्राप्त कर सकते हैं. यह इस बात पर निर्भर करता है कि व्यापारी चार्ज कब जमा करता है.

एचडीएफसी बैंक मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड आवेदन करने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेज निचे दिए गए है.

  • पहचान प्रमाण – आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, इत्यादि.
  • पते का प्रमाण – आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि.
  • मोबाइल नंबर – सक्रियण एसएमएस और लॉगिन के लिए.
  • ईमेल आईडी – ऑनलाइन बैंकिंग पहुंच और पत्राचार के लिए.

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने का प्रक्रिया 

एचडीएफसी बैंक में क्रेडिट कार्ड के लिए आपको नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करने होगो यदि आप बताए गये सभी स्टेप को अच्छी तरह से फॉलो करते है तो आपको कार्ड जल्द ही प्राप्त हो सकती है.

स्टेप 1 सबसे पेहले आपको इस लिंक पर https://rb.gy/svtjwc क्लिक करना है . उसके बाद अप्लाई करने का पेज खुलेगा फिर आपको अपना फोन नंबर और PAN नंबर डाल देना है . फ़ोन नंबर आधार और पैन कार्ड से लिंक होनी चाहिए उसके बाद Get Otp पर click करना है .

स्टेप 2 इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक otp भेजा जाता है उस otp को एंटर करें .

स्टेप 3 इसके बाद आपको अपना Name , Gender Male या Female और Dob भरना है .ये भी आपके PAN card से सटीक मैच होना चाहिए नहीं तो आपका कार्ड अस्वीकार हो सकता है. उसके बाद आपको अपना व्यक्तिगत email id भरना है सबसे निचे employment type  का विकल्प आ रहा है अगर आप जॉब करते है तो salaried और अगर आप जॉब नहीं करते है तो self employed सिलेक्ट करना है.

स्टेप 4 इसके बाद आपसे कुछ जानकारी पूछा जाता है. जैसे की आपका संगठन का नाम ,पद का नाम ,GSTIN और कार्य ईमेल पता आदि अगर आपके पास इनमे से कुछ भी नहीं है तो संगठन का नाम के जगह पर अपना दुकान का नाम और पद की जगह पर मालिक या जो भी आपका पद है डाल दे GSTIN नहीं है तो छोड़ दे कार्य ईमेल पता नहीं है तो व्यक्तिगत ईमेल पता डाल दे.

स्टेप 5  इसके बाद अब जैसे ही आप ये सारा जानकारी फील कर देते है निचे आपको पता का विकल्प आ रहा है जहाँ पे आपको अपना पता भरना करना है. देखो अगर आपका PAN card के साथ आपका पता लिंक होगा तो आप यहाँ पे पहला विकल्प चुनना है. और कई बार पता  नहीं आता उस केश में आप Enter manually के ऊपर एक बार क्लिक करना है.

स्टेप 6 इसके बाद जैसे ही आप Enter manually के ऊपर क्लिक करते हो यहाँ पे आपका पता पूछा जाता है. पता लाइन 1 पता लाइन 2 पता लाइन 3 तो  इश्के अंदर आपका जो भी गाँव ,मोहल्ला यहाँ पे जो भी होगा ये सब जानकारी यहाँ पे भरना है.

निचे अपना PAN card और शहर भर दे उसके बाद ऊपर रेसिडेंस टाइप के बारे में दिया जाता है.आपका जो घर है आप रेंट पे ले रखे हो या फिर आपका खुदका घर है वह यहाँ पे आप सेलेक्ट कर ले और उसके बाद स्थायी पता का विकल्प आ रहा है जिसमे आपको कुछ करने की ज़रूरत नहीं है आपको यहाँ पे Check best offers वाले विकल्प के ऊपर क्लिक कर देना है. 

स्टेप 7 इसके बाद जैसे ही सारा जानकारी फील कर देते हो यहीं पे विकल्प आता है की आप क्रेडिट कार्ड के लिए योग्य है या फिर नहीं है.

अब ध्यान से देखिये हम यहाँ पे 3 क्रेडिट कार्ड के लिए योग्य है पेहला है Millennia दुशरा है Swiggy और तिशरा है Tata Neu Plus Rupay क्रेडिट कार्ड आप कोई भी कार्ड सिलेक्ट करके उसके बाद टर्म एंड कंडीशन बोक्स पे टिक करके Get this card पे क्लिक कर देना है.

स्टेप 8 इसके बाद आपको अपना वार्षिक आय भरना है. आपका वार्षिक आय 6 लाख या उषसे  अधिक होनी चाहिए आपको कार्ड जल्द मिल सके उसके बाद आप अपना office का पता और PAN Card भर दे अगर नहीं है तो अपना घरका पता और PAN Card भर दे.

स्टेप 9 इसके बाद यहाँ पे आपको 2 विकल्प मिलते है. CKYC का और क्रेडिट कार्ड आवेदन को पूरा करने में बैंक कर्मचारी ने आपकी मदद की थी या नहीं आपको ये 2 विकल्प को चुन लेना है उसके बाद Continue पे क्लिक कर देना है.

स्टेप 10 इसके बाद आपका KYC का पार्ट आ चूका है जिसमे आपको 3 विकल्प मिलते है .पेहला है Aadhaar Otp based E – Kyc दुशरा है In person Aadhaar Biometric आपको पेहला वाला Aadhaar Otp based E – Kyc सिलेक्ट करना है और निचे यहाँ पे continue के ऊपर क्लिक कर देना है.

स्टेप 11 इसके बाद आपको अपना भाषा चुनना है. आप हिंदी या इंग्लिश कुछ बी चुन सकते है उसके बाद नियम और शर्तें स्वीकार करते हुए proceed to E – Kyc के ऊपर क्लिक करना है.

स्टेप 12 इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड का 12 डिजिट का अंक भरना है. Get Otp के ऊपर क्लिक करेंगे उसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा अपना otp यहाँ पर भर देंगे और verify E – Kyc के ऊपर क्लिक कर देना है.

स्टेप 13 अब यहाँ पे आपका E – Kyc पूरा हो गया है. इसके बाद आपको ये नियम और शर्तें स्वीकार कर लेना है उसके बाद submit के ऊपर क्लिक कर देना है.

स्टेप 14 इसके बाद देख सकते है क्रेडिट कार्ड अप्लाई हो चूका है. आपको धन्यवाद का संदेश आ जायेगा और साथ ही आपको ARN नंबर मिल जायेगा इसके बाद और एक कदम है. Video Kyc का अब Video Kyc कैसे करोगे आपको एक कागज़ और कलम लेके बैठना है. और आपके पास मूल PAN card और Aadhaar Card होना चाहिए उसके बाद आपको Start video kyc now को क्लिक करना है.

FAQ एचडीएफसी (HDFC) मिलेनिया (Millennia) क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन (Online) अप्लाई करे

आप एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे आवेदन करते हैं?

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए इन सरल चरणों का पालन करें. इस पेज पर स्टेप 1 पे एक लिंक दिया गया है उस पर क्लिक करें. क्रेडिट कार्ड आवेदन पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा, जहां आपको एक फॉर्म भरना होगा ताकि आपका आवेदन जमा किया जा सके.

एचडीएफसी मिलेनिया कैश पॉइंट कैसे प्राप्त करे?

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड पर अर्जित कैशप्वाइंट को कैशबैक (कार्ड के स्टेटमेंट बैलेंस के विरुद्ध समायोजन), एचडीएफसी उत्पाद कैटलॉग से उत्पाद खरीदने, या उड़ान/होटल बुकिंग के लिए प्राप्त किया जा सकता है.

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड की सीमा क्या है?

आपकी क्रेडिट सीमा आपकी आय और आपके क्रेडिट स्कोर सहित कई अन्य कारकों के आधार पर तय की जाती है.

क्या मैं एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकता हूं?

हां, आप एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड से एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं. आपसे निकाली गई राशि का 2.5% नकद निकासी शुल्क लिया जाएगा, जो न्यूनतम शुल्क रु. 500.

आप एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड ग्राहक सेवा से कैसे संपर्क कर सकते हैं?

आप एचडीएफसी के 24×7 टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर, 1800 266 4332 पर कॉल कर सकते हैं, या आप सभी दिन सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक 1800 258 3838 भी डायल कर सकते हैं. वैकल्पिक रूप से, आप अपने प्रश्न/शिकायत का उल्लेख करते हुए customerservices.cards@hdfcbank.com पर एक ईमेल भी भेज सकते हैं.

Leave a Comment